Wednesday 1 February 2017

*** How to increase the speed of Reliance Jio***

हेलो फ्रेंड्स आज मैं आप लोगों को बताने वाला हूं कि रिलायंस जियो की स्पीड कैसे बढ़ाएं, जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि रिलायंस जियो ने पूरे देश में धमाल मचाया हुआ  है जियो के लांच होते हुए ही कई टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलने लगी है प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों को अपने इंटरनेट प्लान में काफी बदलाव करना पड़ा है | रिलायंस जियो की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है | बहुत से लोग जिओ की स्पीड से ज्यादा खुश नहीं है उन लोगों का कहना है कि लोड अधिक होने के कारण इसकी स्पीड काफी कम हो गई है | तो चलिए देखते हैं कि रिलायंस जियो की स्पीड को कैसे बढ़ाते  हैं

सबसे पहले आप अपने मोबाइल के play store में जाए और सर्च बॉक्स  में टाइप करें snap vpn,सर्च बॉक्स के नीचे सबसे ऊपर यह ऐप जब दिखने लगे तो इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है नीचे इस एप का इमेज लगा हुआ है जिससे आपको आसानी हो जाए इस ऐप को इंस्टॉल करने में,

इंस्टॉल करने के बाद इस ऐप को ओपन कर लेना है जब आप इस ऐप को खोलेंगे तो यह अपने आप इंडिया सेलेक्ट हो जाएगा और अब नेटवर्क स्नेप पर चलने लगेगा चाहे तो नेट चला कर चेक कर सकते हैं कि पहले की अपेक्षा नेट काफी तेज चलेगा आप चाहे तो स्पीड टेस्ट app के द्वारा भी नेट चेक कर सकते हैं दोस्तों एक बात का ध्यान रखें कि जब इस ऐप को आप ओपन करेंगे  तभी या काम करेगा और यदि आप इस ऐप को बंद कर देते हैं तो यह काम नहीं करेगा और आपका नेट पहले जैसा ही चलने लगेगा |